प्रकाश गाबा, सीईओ, प्रकाशगाबा.कॉम
मुझे लगता है कि भारतीय बाजार के लिए मुख्य चिंता यही
मुझे लगता है कि भारतीय बाजार के लिए मुख्य चिंता यही है कि मॉनसून कैसा रहेगा और जीएसटी पर क्या होगा। सकारात्मक बातें भी यही हैं कि अच्छे मॉनसून की उम्मीद है, जीएसटी पर सकारात्मक संदेश है और गवर्नेंस बढिय़ा है। ब्रेक्सिट का असर यही हो सकता है कि इसके कारण कुछ और भी देश निकलने की बात करें। आगामी दिनों में भारतीय बाजार सकारात्मक बना रहेगा। अगले छह महीनों में सेंसेक्स 28,000 तक जा सकता है, जबकि जून 2017 तक इसके 30,000 पर जाने की उम्मीद है।