संजय सिन्हा, संस्थापक, साइट्रस एडवाइजर्स
भारतीय बाजार के लिए वैश्विक वित्तीय संकट, अपस्फीति, चीन में भारी
संजय सिन्हा, संस्थापक, साइट्रस एडवाइजर्स
भारतीय बाजार के लिए वैश्विक वित्तीय संकट, अपस्फीति, चीन में भारी मंदी और/या युआन का अवमूल्यन, कंपनियों की लाभ वृद्धि में सुस्ती और घरेलू महँगाई चिंता के विषय हैं। अच्छे मॉनसून और सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू होने से घरेलू उपभोग में वृद्धि, कंपनियों की लाभ वृद्धि और बैंकों के बही-खाते में सुधार सकारात्मक बातें हैं। ब्रेक्सिट का असर सीमित रहेगा, बशर्ते रुपये में कमजोरी और एफआईआई बिकवाली ज्यादा न हो। भारतीय बाजार आगामी दिनों में सकारात्मक रहेगा, लेकिन बीच-बीच में अस्थिरताओं के साथ।