पंकज जैन, निदेशक, एसडब्लू कैपिटल
संसद में गतिरोध, मॉनसून, महँगाई, जमीनी स्तर पर सुधारों पर अमल
पंकज जैन, निदेशक, एसडब्लू कैपिटल
वैश्विक बाजारों की स्थिति ही अभी चिंता का मुख्य विषय है। हमारे बाजारों के लिए अच्छा मॉनसून, जीएसटी विधेयक पारित होना और कंपनियों के नतीजों में सुधार आना सकारात्मक बातें होंगी। ब्रेक्सिट का भारतीय बाजार पर कोई खास असर नहीं पडऩे वाला है। निकट भविष्य में चुनिंदा क्षेत्रों में मजबूत सकारात्मक चाल बनने की उम्मीद है। छह महीने में सेंसेक्स 28,500 और निफ्टी 8,900 तक जाने की उम्मीद है। वहीं साल भर में सेंसेक्स के लिए 29,500 और निफ्टी के लिए 9,200 का लक्ष्य है।