दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सेलेरियो कार का सीएनजी वर्जन बाजार में उतारा है।
सेलेरियो ग्रीन का सीएनजी वर्जन मैनुअल ट्रांसमिशन वीएक्सआई में उपलब्ध है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है इसकी ऑटो गियर शिफ्ट की सुविधा। कंपनी का दावा है कि भारत में यात्री कारों के बाजार में सेलिरियो वह पहली कार है जिसमें यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 4.68 लाख रुपये रखी गयी है।
मोटोरोला : सस्ता स्मार्टफोन मोटो ई बाजार में
मोटोरोला ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन उतारा है। कंपनी का नया मोटो ई ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 4.3 इंच की स्क्रीन लगी है। इसमें 1.2 गीगाहर्टज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 4 जीबी रोम और 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है।
टोयोटा ने इटियोस क्रॉस कार बाजार में उतारी
जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार पेश कर दी है। कंपनी ने इटियोस क्रॉस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों विकल्पों में उतारा है। भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इटियोस को आकर्षक अवतार में पेश किया है। इसमें नये ग्रिल, रूफ रेल, डायमंड कट पहिये, फॉग लैंप्स, टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम और रियर डिफॉगर के साथ कार को बेहद बॉल्ड लुक दिया गया है। कार 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल औऱ 1.4 डीजल इन तीन विकल्पों में मौजूद है। इसकी शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये रखी गयी है।
लेनोवो ने एस860 स्मार्टफोन भारत में उतारा
लेनोवो ने एस सीरीज में नया स्मार्टफोन पेश किया है। लेनोवो एस860 स्मार्टफोन में 5.3 इंच का डिस्प्ले लगा है। यह एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.3 गीगाहर्टज क्वैड-कोर प्रोसेसर, एलईडी फ्लैश के साथ 8 एमपी कैमरा, 1.5 एमपी का फ्रंट कैमरा, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी लगी है। स्मार्टफोन में 2जी, 3जी और वाई-फाई, ब्लूटूथ 3.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0 की . कनेक्टिविटी दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 21,500 रुपये रखी गयी है।
बीएमडब्लू एक्स5 कार भारत में पेश
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने तीसरी पीढ़ी की नयी स्पोर्टस यूटिलिटी (एसयूवी) कार बाजार में पेश की है। बीएमडब्लू एक्स5 कार में 3,000 सीसी डीजल इंजन लगा है। इस कार का उत्पादन चेन्नई स्थित उत्पादन संयंत्र में किया गया है। बीएमडब्लू ने अपनी नयी कार को बेहतरीन डिजाइन में पेश किया है। इसके साथ ही इसमें 8-स्पीड स्वचालित (ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन लगा है। सुरक्षा के लिहाज से कार में आईड्राइव टच कंट्रोलर लगा है, जो आपको एक हाथ से आईड्राइव सिस्टम को सुविधाजनक तरीके से कंट्रोल करने में मदद करता है। कंपनी के मुताबिक यह कार अपने पुराने वर्जन के मुकाबले लगभग 10 लाख रुपये सस्ती बतायी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 70.90 लाख रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, जून 2014)