नितिन रहेजा
डिस्क्रीशनरी इक्विटी प्रमुख, जूलियस बेयर वेल्थ एडवाइजर्स
हम बाजार को लेकर सकारात्मक हैं। बाजार को मजबूती देने वाले कारकों में मजबूत आर्थिक विकास, बेहतर कॉर्पोरेट बैलेंस शीट और तरलता प्रवाह (लिक्विडिटी फ्लो) शामिल हैं।
पर प्रतिकूल चुनाव नतीजे बाजार के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं। इसलिए राज्यों में आगे होने वाले चुनाव बाजार के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे। हालाँकि अभी के हालात में इनका बाजार पर हल्का सकारात्मक असर रहने की आशा है।
अगले छह महीने में बाजार के लिए सबसे प्रभावी कारक है हमारी जीडीपी में वृद्धि की दर। चालू वित्त-वर्ष में विकास दर 6.5% और अगले वित्त-वर्ष में 6% रह सकती है। हमारे बाजार पर असर डालने वाले वैश्विक कारकों में फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों का परिदृश्य और भूराजनीतिक स्थिरता मुख्य हैं। चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में कॉर्पोरेट आय (अर्निंग) में 10-20% वृद्धि देखने को मिल सकती है।
इस साल दिसंबर तक सेंसेक्स 68,000 और निफ्टी 20,100 के स्तरों तक जा सकते हैं। जून 2024 तक के लिए सेंसेक्स का लक्ष्य 70,765 और निफ्टी के लिए 21,000 है। मेरा अनुमान है कि सेंसेक्स वर्ष 2028 तक एक लाख के स्तर को छू लेगा। (निवेश मंथन, जून 2023)