अमित खुराना
इक्विटी प्रमुख, दौलत कैपिटल
बाजार के लिए अभी सबसे मजबूत चीज है मुद्रास्फीति का काबू में होना। मगर बाजार का मूल्यांकन चिंता का विषय है।
अगले 12 महीनों के लिए फार्मा और बैंक क्षेत्रों के शेयरों में सबसे अधिक संभावनाएँ हैं, जबकि ऊर्जा (एनर्जी) और धातु (मेटल) शेयरों का प्रदर्शन बाजार से धीमा रह सकता है। अगले छह महीनों में मुद्रास्फीति और ब्याज दरें बाजार के लिए सबसे अहम रहेंगी। चालू वित्त-वर्ष में देश की विकास दर 6% और अगले वित्त-वर्ष में 5.5% रह सकती है। चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में कॉर्पोरेट आय (अर्निंग) में 20% से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है। छह महीने में सेंसेक्स का लक्ष्य 62,000 और निफ्टी का लक्ष्य 18,000 का है (मौजूदा स्तरों से नीचे)। वहीं अगले 12 महीनों में सेंसेक्स वापस 64,000 और निफ्टी 19,000 पर पहुँच सकता है। (निवेश मंथन, जून 2023)