चीन की कंपनी शिओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट फोर भारतीय बाजार में उतारा है।
यह केवल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। नोट फोर को शिओमी ने रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन वैरिएंट में पेश किया है। पहले वैरिएंट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 6,990 रुपये है, दूसरे वैरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इस नये फोन में 2.5 डी-कव्र्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गयी है। इसके अलावा ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो, नॉगट अपडेट और इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा दी गयी है। इसमें हाइब्रिड सिम दी गयी है, यानी उपभोक्ता दो सिम या एक सिम और एक एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन जैसी सुविधाएँ दी गयी हैं।
लावा ने पेश किया जेड10
भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने नया स्मार्टफोन जेड10 बाजार में उतार दिया है। यह स्मार्टफोन लावा जेड10 का ही अपग्रेडेड वर्जन है। पुराने लावा जेड10 में 2 जीबी रैम थी, वहीं इसके नये वर्जन में 3 जीबी रैम दी गयी है। इस नये मोबाइल की बिक्री लावा के खुदरा स्टोर से ही हो रही है। नये लावा जेड10 में 2.5 डी के कव्र्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720&1280 पिक्सेल है। ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला लावा जेड10 एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है। इसकी सुविधाओं में 3 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, जिसका अपर्चर एफ 2.0 है, और फ्लैश लाइट है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। यह फोन डुअल और 4 जी सिम वाला है। 11,500 रुपये वाले लावा जेड10 की बैटरी 2620 एमएएच की है। इस फोन के साथ अच्छी बात ये है कि अगर फोन की स्क्रीन एक साल के अंदर टूट जाती है तो कंपनी मुफ्त में नयी स्क्रीन लगायेगी। एक साल की वारंटी के अलावा खरीदने के 30 दिनों के भीतर कोई भी दिक्कत आने पर कंपनी मुफ्त सर्विस देगी।
टीवीएस की नयी स्कूटी, कीमत 48,038 रुपये
देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी नयी स्कूटी जेस्ट 110 को बीएस-4 मानकों के साथ पेश कर दिया है। पुरानी जेस्ट के मुकाबले कंपनी ने इसमें डेटाइम रनिंग पायलट लैंप्स दिये हैं। टीवीएस ने इसे चार नये मैटे बेस्ड कलर्स की सीरीज में पेश किया है। इसमें नया 3डी लोगो, अंडर सीट स्टोरेज लाइट, सिल्वर ओक इंटीरियर पैनल्स और डुअल टोन सीट कलर्स शामिल हैं। स्कूटी जेस्ट हिमालयन हाई सीरीज की कीमत 46,538 रूपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, जबकि कंपनी ने मैटे सीरीज के साथ इसकी कीमत 48,038 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। इस स्कूटी के सबसे पहले वर्जन को कंपनी ने 2014 में उतारा था। जेस्ट 110 में एलईडी टेललैंप, टेक्शर्ड फ्लोरबोर्ड, स्टेनलेस स्टील मफ्लर गार्ड, ऑप्शनल डुअल सीट कलर, यूएसबी चार्जिंग, 19 लीटर अंडर सीटर स्टोरेज, सेंटर स्टेंड और किकस्टार्ट के साथ बेहतर माइलेज मिलती है। कंपनी के मुताबिक 5 लीटर ईंधन टैंक वाली यह स्कूटी एक लीटर पेट्रोल में 62 किमी की दूरी तय करेगी। साथ ही बेहतर रोड क्लियरेंस के लिए इसमें 10 इंच के टायर दिये गये हैं।
आया हीरो के एचएफ डीलक्स का नया अवतार
देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सस्ती बाइक एचएफ डीलक्स को आई3एस तकनीक के साथ नये रूप में पेश किया है। हीरो द्वारा विकसित की गयी आई3एस तकनीक का मतलब है %आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टमÓ। इससे पहले कंपनी अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ इस तकनीक को पेश कर चुकी है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 46,630 रुपये रखी गयी है। हीरो की इस नयी तकनीक का मुख्य लाभ शहरी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बाइक चलाने में मिलता है। इस सिस्टम से मोटरसाइकिल को थोड़ी देर खड़ा रखने पर यह ऑटोमैटिक स्टॉप और फिर स्टार्ट हो जाती है। मोटरसाइकिल के न्यूट्रल गियर में होने पर इंजन खुद ही बंद हो जाता है, जबकि चालक के क्लच दबाने पर इंजन दोबारा अपने-आप चालू हो जाता है और इसके बाद मोटरसाइकिल को किसी भी गियर में फिर से चलाया जा सकता है। इंजन की बात करें तो पुरानी एचएफ डीलक्स के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस नयी मोटरसाइकिल को बीएस-4 के मानकों के मुताबिक तैयार किया गया है। हीरो एचएफ डीलक्स में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह 8,000 आरपीएम पर 8.25 बीएचपी की ताकत पैदा करता है। वहीं 5,000 आरपीएम पर यह 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
(निवेश मंथन, जून 2017)