विवेक कुमार नेगी
बाजार विश्लेषक
हमारा मानना है कि भारतीय बाजार मध्यम अवधि की तेजी के लिए बहुत अच्छी स्थिति में हैं।
कंपनियों की आय (अर्निंग) बढ़ने से मूल्यांकन (वैल्युएशन) अच्छी स्थिति में हैं। बुनियादी ढाँचा (इन्फ्रा) पर खर्च से विकास को बढ़ावा मिलेगा। भारत मजबूत स्थिति में रहने वाला है। इसलिए सेंसेक्स का अगले तीन वर्षों में एक लाख और अगले 10 वर्षों में दो लाख का लक्ष्य रख कर गिरावटों पर खरीदारी करें। मुझे लगता है कि सेंसेक्स वर्ष 2025 तक ही एक लाख को छू सकता है।
बाजार के लिए बुनियादी कारक, इन्फ्रा, सरकारी खर्च और घरेलू माँग मुख्य सकारात्मक पहलू हैं। वहीं भूराजनीति, वैश्विक मुद्रास्फीति और आगामी चुनाव बाजार के लिए चिंता का विषय बन सकते हैं। अगले 12 महीनों में इन्फ्रा, बैंक, फार्मा और कृषि क्षेत्र बाजार से तेज रहने की आशा है, जबकि तेल-गैस, बिजली और खपत क्षेत्र दबाव में रह सकते हैं।
सेंसेक्स अगले छह महीने में 70,000 और साल भर में 72,000 के लक्ष्य की ओर बढ़ेगा, जबकि निफ्टी छह महीने में 20,500 और एक साल में 21,200 तक जाने की आशा है। (निवेश मंथन, जून 2023)