राजेश सातपुते
बाजार विश्लेषक
निफ्टी (हाजिर) ने 18,888 के अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर को पीछे छोड़ते हुए एक महत्वपूर्ण नयी चाल (ब्रेकआउट) दिखायी है।
यह कामयाबी आगे चल कर एक नया समर्थन आधार बनायेगी। हालाँकि, यह ध्यान रखना अहम है कि बाजार में अभी हद से अधिक खरीदारी (ओवरबॉट) की स्थिति होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों और व्यक्तिगत शेयरों में तीव्र गति से और विशिष्ट गतिविधियाँ हो सकती हैं (सावधान रहें)। हमने अपने ग्राहकों सलाह दी है कि वे गिरावटों पर खरीदारी करने की सोचें और संभावित लाभ को अधिकतम करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शेयरों पर ध्यान केंद्रित रखें।
बाजार के लिए विकास दर, एफआईआई निवेश और राज्यों में आगामी चुनावों के परिणाम सकारात्मक संकेत हैं। वहीं 2024 के चुनाव (में चौंकाने वाले नतीजे) और वैश्विक संकेतक जैसे फेडरल रिजर्व के निर्णय आदि बाजार को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।
सेंसेक्स का लक्ष्य छह महीने में 66,500 और साल भर में 71,100 के हैं। वहीं निफ्टी इस दौरान क्रमशः 20,100 और 21,500 की ओर बढ़ सकता है। (निवेश मंथन, जून 2023)