धर्मेश पंचोली
याशिका सिक्योरिटीज
भारतीय बाजार को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित (बुलिश) हूँ। यह दशक भारत का है।
सुधारों पर जोर देने वाली स्थिर एवं मजबूत सरकार और सुशासन बाजार के लिए सकारात्मक पहलू हैं। मगर अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक घटनाएँ चिंता का विषय हैं। जो वैश्विक कारक अगले छह महीनों में बाजार के लिए अहम रहेंगे, उनमें कच्चा तेल और वैश्विक अर्थव्यवस्था शामिल हैं।
राज्यों के विधान सभा चुनाव बाजार के लिए कुछ हद तक महत्वपूर्ण रहेंगे और इनका बाजार पर सकारात्मक असर हो सकता है। अगले 12 महीनों में रियल एस्टेट, रक्षा, कपड़ा, फार्मा, वैकल्पिक ऊर्जा और पूँजीगत सामान क्षेत्रों के लिए सकारात्मक रुझान दिखता है। वहीं सॉफ्टवेयर एवं आईटी क्षेत्र बाजार की तुलना में सुस्त रह सकते हैं।
मेरा अनुमान है कि सेंसेक्स वर्ष 2025 तक ही एक लाख पर पहुँच सकता है। अगले छह महीने में मेरे अनुमान से सेंसेक्स 75,000 से ऊपर और निफ्टी 21,000 से ऊपर जाना चाहिए। साल भर में यानी जून 2024 तक मैं सेंसेक्स 85,000 और निफ्टी 23,000 पर पहुँचने का अनुमान लगा रहा हूँ। (निवेश मंथन, जून 2023)