एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी पेश कर दी है। इस कार की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है।
नयी कार का एक्सटीरियर वूलिंग एयर ईवी पर आधारित है। इसका चार्जिंग पोर्ट लाइट बार के नीचे है। इस कार में इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। एक सफेद और भूरे रंग के इंटीरियर वाले दो 10.25-इंच स्क्रीन भी कार के मुख्य खूबियों में शामिल हैं। अन्य खूबियों में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, मैनुअल एसी कंट्रोल, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और तीन यूएसबी पोर्ट के अलावा 55 से अधिक कनेक्टेड फीचर शामिल हैं।
सुरक्षा के लिए कार में एंटी-ब्रेक सिस्टम, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा और सेंसर के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग भी हैं। कार में 17.3 किलोवाट की बैटरी दी गयी है। कार में एक 3.3 किलोवाट का ऑनबोर्ड चार्जर भी है, जो सात घंटे में बैटरी को पूरी तरह चार्ज कर सकता है। (निवेश मंथन, अप्रैल 2023)