साधारण बीमा (जनरल इंश्योरेंस) क्षेत्र की सरकारी बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस ने 8,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ यानी आरंभिक लोक निर्गम लाने की योजना बनायी है।
खबरों के अनुसार इस आईपीओ में कंपनी अपने करीब 15% शेयर बेचेगी, जिसमें 5% नये इक्विटी शेयर भी शामिल हैं। यह आईपीओ अगले 6-8 महीनों में बाजार में आयेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए पहले ही भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) में आवेदन कर दिया है।
कंपनी अपना 70,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन का अंदाजा लगा रही है। इसके अलावा 31 मार्च 2017 को निवेश के उचित मूल्य सहित कंपनी की शुद्ध संपत्ति 34,716 करोड़ रुपये रही थी, जबकि इसके निवेश का बाजार मूल्य 53,009 करोड़ रुपये और इसका संपत्ति आधार 69,173 करोड़ रुपये है।
निवेश आमदनी में बढ़ोतरी के सहारे वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी का शुद्ध लाभ 22% की बढ़त के साथ 1,008 करोड़ रुपये रहा। साथ ही पिछले वित्त वर्ष में न्यू इंडिया एश्योरेंस ने 4,050 करोड़ रुपये का निवेश भी किया। हालाँकि मीडिया में आयी खबरों के विपरीत कंपनी ने इस बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं होने की बात कही है। हालाँकि इससे पहले खबर आयी थी कि न्यू इंडिया ने अपने आईपीओ के लिए बैंकरों को नियुक्त भी कर लिया है। जनवरी में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने साधारण बीमा कंपनियों की शेयर बाजार में सूचीबद्धता को मंजूरी दी थी।
केंद्र सरकार की योजना न्यू इंडिया एश्योरेंस के अलावा ऐसी चार और बीमा कंपनियों में में कुछ हिस्सेदारी के विनिवेश से 11,000 करोड़ रुपये प्राप्त करना चाहती है, जिनमें अभी उसका 100% स्वामित्व है।