दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन जी6 भारत में पेश कर दिया है।
51,990 रुपये कीमत वाले एलजी जी6 को लॉन्च ऑफर के तहत चुनिंदा बैंकों के कार्ड से खरीदने पर 10,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। जी6 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है, जिसमें 5.7 इंच की क्वाड-एचडी प्लस (2880 & 1440 पिक्सेल) फुलविजन डिस्प्ले, 3300 एमएएच की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जी6 यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला एलजी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें डुअल रियर कैमरा है, जिनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सेल के वाइड सेंसर और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सेल का स्टेंडर्ड सेंसर वाला है। एफ/1.8 अपर्चर वाला यह सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है।
लेनोवो का ‘मिक्स 510’ टू-इन-वन लैपटॉप
लेनोवो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप ‘मिक्स 510’ टू-इन-वन उतार दिया है। ‘मिक्स 510’ टू-इन-वन लैपटॉप विशेष रूप से अमेजन डॉट इन पर दो संस्करणों में उपलब्ध होगा, जिनमें आई3 की कीमत 53,390 रुपये और आई5 की कीमत 79,890 रुपये रखी गयी है। यह लैपटॉप विंडोज 10 के फुल वर्जन पर चलता है और इसमें अलग होने वाले की-बोर्ड, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर दिये गये हैं। इसके अलाव इसके साथ ऐक्टिव पेन भी दिया गया है। बिना की-पैड के ‘मिक्स 510’ लैपटॉप का वजन केवल 880 ग्राम है। 7.5 घंटे की बैटरी लाइफ वाले मिक्स 510 में वैकल्पिक रूप से एलटीई कनेक्टिविटी भी है। लेनोवो मिक्स 510 में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 12.2 इंच की फुलएचडी (1920&1200 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है।
हुवाई का 15 महीने की वारंटी वाला नया स्मार्टफोन
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी हुवाई ने अपना नया स्मार्टफोन ऑनर बी-2 भारत में पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 15 महीने की वारंटी के साथ उतारा है। 7,499 रुपये कीमत वाला हुवाई का यह स्मार्टफोन सुनहरे, सफेद और काले रंगों में सभी ऑनर पार्टनर स्टोर पर उपलब्ध होगा। ऑनर बी-2 के फीचर की बात करें तो इसमें 4.5 इंच की एफडब्लूवीजीए डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 854 & 480 पिक्सेल का है। इसमें 1जीबी रैम, 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2100 एमएएच बैटरी और 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें गूगल का पुराना एंड्रॉयड वर्जन 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है, जबकि बाजार में इस वक्त 7.0 एंड्रॉयड नूगा चलन में है। बी-2 में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
टीवीएस की नयी बीएस-ढ्ढङ्क स्टार सिटी प्लस
देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर ने ऑटो हेडलैंप ऑन (एएचओ) सुविधा के साथ नयी बीएस-ढ्ढङ्क स्टार सिटी प्लस पेश कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 44,990 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। इसमें ऑल-गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एनालॉग ऐंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और एक ईकोमीटर दिया गया है, जो अधिकतम ईंधन दक्षता को दिखाता है। कंपनी का दावा है कि यह 86 किलोमीटर का माइलेज देती है। बाइक में रंगों के विकल्प के तौर पर चॉकलेट गोल्ड, व्हाइट गोल्ड, ब्लैक गोल्ड, ब्लैक सिल्वर, ब्लैक ब्लू, मैटे ग्रे, टाइटेनियम ग्रे, ऑस्कर ब्लैक, शो-स्टॉपर ब्लू, सेलेब्रिटी स्कारलेट और स्पॉटलाइट व्हाइट कलर दिये गये हैं। कंपनी ने टीवीएस स्टार सिटी प्लस में 109.7 सीसी मिल सिलेंडर इंजन दिया है।
ह्युंदै ने पेश किया ऐक्सेंट का नया रूप
कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्युंदै ने अपनी कॉम्पैक्ट ऐक्सेंट का फेसलिफ्ट संस्करण भारतीय बाजार में उतार दिया है। नयी ऐक्सेंट को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन में उतारा है। पाँच रंगों में पेश की गयी यह कार पेट्रोल में छह और डीजल में पाँच अलग-अलग रूपों में उपलब्ध होगी। पेट्रोल के छ: मॉडलों की दिल्ली के शोरूम में कीमत 5.38 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट के पाँच मॉडलों की कीमत 6.28 लाख रुपये से 8.42 लाख रुपये के बीच है। हुंडई ऐक्सेंट फेसलिफ्ट में इसके पिछले मॉडल की तुलना में कई बदलाव किये गये हैं। आराम के लिहाज से इसके इंटीरियर और लुक पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दिन में जलने वाली एलईडी बत्तियाँ, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग की सुविधा दी गयी है। हुंडई ऐक्सेंट फेसलिफ्ट के केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किये गये हैं, लेकिन इसमें नया ड्यूल-टॉन डैशबोर्ड शामिल है। इसके अलावा इसमें नया 7 इंच की टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ा गया है। इसमें नयी ग्रैंड आई-10 वाला 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। पेट्रोल वर्जन में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है।
(निवेश मंथन, मई 2017)