प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) खास बातें
1. गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले सभी लोगों को 2022 तक पक्के घर दिये जायेंगे।
2. यह योजना ग्रामीण इलाकों में पहले से जारी इंदिरा आवास योजना की जगह लेगी।
3. योजना का फायदा देने के लिए पारदर्शी तरीके से 2011 की जनगणना के आधार पर चुनाव किया जायेगा, ग्राम सभा की मंजूरी भी ली जायेगी।
4. योजना पर स्पेस तकनीक के जरिये लगातार नजर रखी जायेगी।
5. इसमें पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय मदद मिलेगी, साथ ही मौजूदा कच्चे मकान को भी पक्का कराने के लिए मदद मिलेगी।
6. रकम का पूरा भुगतान आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजा जायेगा।
7. हर घर को बनाने में सरकार 1.5 लाख से 1.6 लाख रुपये की मदद करेगी। साथ ही जरूरत पडऩे पर बैंक से 70,000 रुपये तक का ऋण भी मिलेगा।
8. राज्य और मौसम की जरूरतों के हिसाब से घरों के 200 तरह के डिजाइन तैयार कराये जा रहे हैं।
9. घरों में रसोई, शौचालय और स्नानघर होंगे। बिजली, नल वगैरह सभी इंतजाम होंगे।
(निवेश मंथन, मई 2017)