टीवीएस मोटर ने अपने स्कूटर वीगो का 2017 मॉडल पेश कर दिया है।
बीएस-4 इंजन वाले इस स्कूटर की (एक्स शोरूम-दिल्ली) कीमत 50,434 रुपये रखी गयी है। टीवीएस ने वीगो को दो नये रंगों (मेटैलिक ऑरेंज और टी ग्रे) के साथ बाजार में उतारा है। इसमें 109.7 सीसी का 4-स्ट्रोक सीवीटीआई सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो बीएस-4 मानकों के अनुरूप है। यह इंजन 8 बीएचपी की शक्ति और 8 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। खास बात यह है कि सरकार ने सभी वाहन निर्माता कंपनियों को 31 मार्च 2017 तक बीएस-4 नियमों का पालन करने के लिए कहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर में टीवीएस ने पर्यावरण के अनुकूल इंजन दिया है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने सिंक ब्रेक सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट शॉक एब्जॉर्बर, पूरी तरह डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और डुअल टोन सीट कवर दिये हैं।
एसर का नया कन्वर्टिबल लैपटॉप
एसर ने अपनी स्पिन सीरीज के अंतर्गत नया कन्वर्टिबल लैपटॉप एसर स्पिन 3 बाजार में उतारा है। एसर ने स्पिन 3 को काम और मनोरंजन दोनों के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण के रूप में पेश किया है। 42,999 रुपये कीमत वाले इस लैपटॉप की आधिकारिक घोषणा आईएफए 2016 में की गयी थी। स्पिन 3 को नोटबुक, टैबलेट, डिस्प्ले और टेंट, चारों अवस्थाओं में घुमाया जा सकता है। स्पिन 3 एसर कलर इंटेलिजेंस डिस्प्ले के साथ 15.6 इंच एचडी स्क्रीन, विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, सिक्स्थ जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर, 4जीबी डीडीआर4 रैम, 500 जीबी एचडीडी स्टोरेज, 9 घंटे की बैट्री क्षमता, डुअल यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोट्र्स, वायरलेस 802.11एसी वाई-फाई, डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम जैसी तकनीकों से लैस है। साथ ही इसमें एक बड़ा ट्रैक पैड है जिससे संचालन में आसानी होती है। इसमें एचडीआर (उच्च गतिशील रेंज) के साथ एक एचडी कैमरा है।
शिओमी के अपने चिपसेट वाला एमआई5सी
शियोमी ने एमआई5सी नाम से ऐसा पहला स्मार्टफोन बाजार में उतारा है, जिसमें पहली बार उसका अपना चिपसेट सर्ज एस1 लगा है। इसके साथ ही शिओमी खुद अपना चिपसेट बनाने वाली विश्व की चौथी कंपनी बन गयी है। सर्ज एस1 कंपनी द्वारा अपना स्मार्टफोन चिपसेट बनाने की पहली कोशिश है, जबकि इसके पहले यह अपने स्मार्टफोन के लिए बाहरी स्रोतों पर काफी निर्भर थी। एमआई5सी पिछले साल पेश किये गये एमआई5 का उन्नत रूप है। 14,600 रुपये कीमत वाले इस नये मोबाइल में 3 जीबी रैम, 64 जीबी इंटर्नल मेमोरी, 5.15 इंच की स्क्रीन के साथ मेटल बॉडी दी गयी है। इसमें 12 मेगापिक्सेल का पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अगला कैमरा है।
बाजार में आया जोपो फ्लैश का नया मोबाइल
जोपो फ्लैश ने 13,999 रुपये कीमत वाला नया मोबाइल एक्स प्लस बाजार में उतारा है। नवंबर 2016 में जोपो ने कलर एफ2 स्मार्टफोन पेश किया था। एक्स प्लस में फिंगर प्रिंट सेंसर और 5.5 इंच डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080&1920 पिक्सेल है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला यह फोन 1.3 गीगाहट्र्ज मीडियाटेक एमटी6753 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, माली टी720 जीपीयू, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटर्नल मेमोरी (128 जीबी सपोर्ट) और 3100 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है।
ऑडी की ए3 कैब्रियोलेट कन्वर्टिबल बाजार में
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी कन्वर्टिबल ऑडी ए3 कैब्रियोलेट पेश कर दी है। भारत में सबसे पहले ऑडी ए3 कैब्रियोलेट को 2014 में पेश किया गया था। अब इसे नये इंजन, हेडलाइट और टेललाइट डिजाइन के साथ नये और आकर्षक रूप में पेश किया गया है। इस कार में 1.4 लीटर टीएफएसआई सिलिंडर इंजन दिया गया है। 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज वाली ऑडी ए3 के हुड को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर भी ऊपर-नीचे किया जा सकता है। इसमें मिलानो लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरेमिक सनरूफ, वॉयस कमांड, बिजली से खिसकने वाली सीट और वायरलेस चार्जिंग जैसी खासियतें दी गयी हैं। इसके अलावा वैकल्पिक एलईडी हेडलैंप, नये 16 इंच अलॉय व्हील्स और सूचना एवं मनोरंजन के लिए एक नयी स्क्रीन भी इसमें दी गयी है। इस कार की कीमत (एक्स शोरूम-दिल्ली) 47.98 लाख रुपये रखी गयी है।
(निवेश मंथन, मार्च 2017)