टाटा मोटर्स ने अपनी नयी हेक्सा एसयूवी पेश की है। क्रॉसओवर जैसी हेक्सा एक नया मॉडल है, जिसमें साधारण ऑफ-रोड यात्रा के लिए उपयुक्त हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है।
एक्स शोरूम में 11.99 लाख रुपये से 17.40 लाख रुपये की कीमत के साथ हेक्सा महिंद्रा एक्सयूवी 500 की प्रतिस्पर्धी है। अधिकृत टाटा डीलरशिप पर इसकी टेस्ट ड्राइव की शुरुआत के साथ ही इसकी बुकिंग भी आरंभ हो चुकी है। टाटा हेक्सा में 2.2 लीटर (2,179 सीसी) वैरिकॉर डीजल इंजन लगा हुआ है। 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली हेक्सा में वैरिकॉर 320 की बात करें तो यह 4,000 आरपीएम पर 148 बीएचपी की अधिकतम क्षमता और 1,700-2,700 आरपीएम पर 320 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क देती है।
इसके अलावा वैरिकॉर 400 क्षमता के मामले में आगे है और यह 4,000 आरपीएम पर 154 बीएचपी की पावर वाली है। इसके सबसे बेहतर मॉडल में एबीएस, 6 एयरबैग, ईएसपी/ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मूड लाइटिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कस्टमाइजेशन ऑप्शन, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, हर्मन कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। इसके बाकी वैरिएंट में डुअल एयरबैग और एबीएस स्टैंडर्ड फिटमेंट के अनुसार है।
वीडियोकॉन का हाइब्रिड सोलर एयरकंडीशनर
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वीडियोकॉन ने सौर ऊर्जा से चलने वाले हाइब्रिड सोलर एयरकंडीशनर की नयी रेंज पेश की है। वीडियोकॉन के ये नये एसी पूरी तरह से सूर्य की रोशनी से चलते हैं और आम एयर कंडीशनर की तुलना में 100% बिजली बचाते हैं। दरअसल इन एसी को चलाने के लिए जिस ऊर्जा की जरूरत होती है, वह सौर पेनल से मिलती है। कंपनी ने दावा किया कि बेहद कम रखरखाव खर्च वाले ये सौर पैनल सभी जलवायु परिस्थितियों में काम करेंगे। दिन में सीधे सौर ऊर्जा से चलने वाले इन एयर कंडीशनरों में रात में चलाने के लिए इनवर्टर बैटरी दी गयी है, जो दिन भर चार्ज होकर रात में इन्हें चलायेगी। एसी के साथ मिलने वाले सौर पैनल के लिए 10 साल की वारंटी दी जायेगी। अभी इनके दो मॉडल ही पेश किये हैं और यह दोनों ही मॉडल 5 स्टार बीईई रेटिंग के साथ हैं। यह एसी 1 से लेकर 1.5 टन तक के वर्ग में मौजूद हैं। इनमें ऑटो रीस्टार्ट, डिजिटल डिस्प्ले, कूपर कंडेंसर, टर्बो कूल मोड जैसी विशेषताएँ मौजूद हैं। वीडियोकॉन के 1 टन वाले हाइब्रिड सौर एसी की कीमत 99,000 रुपये और 1.5 टन वाले मॉडल की कीमत 1,39,000 रुपये रखी गयी है।
निसान ने भारत में पेश की नयी कार
जापान की प्रमुख ऑटो कंपनी निसान ने भारत में अपनी एक और नयी कार सनी 2017 की शुरुआत की। मझोले आकार वाली सनी की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) 7.91 लाख रुपये है। एफिशिएंट-फ्यूल इंजन वाली सनी में विशाल इंटीरियर और आरामदायक ड्राइव का ध्यान भी रखा गया है। सनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजनों में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल इंजन की क्षमता 1,498 सीसी है, जिसकी कीमत 7.91 लाख रुपये से 10.89 लाख रुपये तक है। वहीं डीजल इंजन की क्षमता 1,461 सीसी है, जिसका मूल्य 8.8 लाख रुपये से 10.76 लाख रुपये के बीच है। सनी में पुश बटन स्टार्ट के अलावा सुरक्षा के मद्देनजर सभी ग्रेड्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्ट जैसी सुविधाएँ दी गयी है। डुअल फ्रंट और साइड एयरबैग से लैस सनी निसान के संग्रह में एक भरोसेमंद गाड़ी है। भारत में निसान के पोर्टफोलिओ में निसान और डैटसन दो ब्रांड हैं, जिसके तहत यह प्रवेश स्तर की छोटी कार डैटसन रेडीगो से लेकर एसयूवी निसान टेर्रैनो तक बेचती है।
मारुति ने बाजार में उतारी अपनी नयी कार ‘इग्निस’
मारुति सुजुकी ने अपनी नयी क्रॉसओवर कार इग्निस को बाजार में उतार दिया है। पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट वाली मारुति इग्निस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.59 लाख रुपये और इसके सर्वश्रेष्ठ वेरिएंट का दाम 7.8 लाख रुपये है। इग्निस मारुति के नेक्सा शोरूम पर उपलब्ध होगी, जहाँ 11,000 रुपये में इसकी बुकिंग जनवरी की शुरुआत से ही प्रारंभ हो गयी है। मारुति इग्निस को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप दिये गये हैं, जो कि लो और हाई बीम दोनों ही मोड में काम करेंगे। साथ ही मारुति ने पहली बार इस कार में नये डिजाइन की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी हैं, जो केवल प्रीमियम लक्जनरी कार में ही देखने को मिलती हैं। मारुति इग्निस में ऐप्पल कारप्ले, गूगल एंड्रॉयड ऑटो, मिरर-लिंक और नेविगेशन सपोर्ट करने वाले सात इंच के सुजुकी स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ पुश-बटन स्टार्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएँ भी दी गयी हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसी सुविधाएँ भी मौजूद हैं।
(निवेश मंथन, फरवरी 2017)