स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने कूल 1 डुअल स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस फोन को भारत में दो संस्करणों में पेश किया है।
इनमें पहला 4 जीबी रैम और दूसरा 3 जीबी रैम से लैस होगा, जबकि स्टोरेज दोनों में 32 जीबी दी गयी है। इस फोन का 3जीबी रैम वाला संस्करण सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा, जबकि 4जीबी रैम वाला फोन 5 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर मिल सकेगा। इन दोनों की कीमत 13,999 रुपये है। कूल 1 डुअल फोन 5.5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले, 1.8 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर एमएसएम 8976 प्रोसेसर, एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड से लैस है। फोटो के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे और सेल्फी के जमाने में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सोनी इंडिया ने पेश किया अल्फा 6500 कैमरा
अपने मिररलैस कैमरा लाइन अप में एक और उत्पाद जोडऩे के लिए सोनी इंडिया ने एपीएस-सी सेंसर कैमरा, अल्फा 6500 पेश कर दिया है। कैमरे में 4डी फोकस सिस्टम है, जो अपने लक्ष्य पर 0.5 सेकेंड में फोकस कर सकता है। अल्फा 6300 मॉडल की ही तरह इसमें विश्व की सबसे अधिक एएफ पॉइंट्स, 425 फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस प्वाइंट हैं। अल्फा 6500 कैमरे में सोनी की पाँच ऐक्सिस ऑप्टिकल छवि स्थिरीकरण है, जो इसे एडवांस्ड इन-बॉडी स्थिरीकरण का लाभ देने वाला पहला सोनी एपीएस-सी सेंसर कैमरा बनाता है। इसमें टच स्क्रीन की कार्यक्षमता है। निरंतर ऑटोफोकस और एक्सपोजर ट्रैकिंग के साथ यह प्रति सेकेंड 11 फ्रेम शूट करने में सक्षम है। अल्फा 6500 में इंटरनल 4के मूवी रिकॉर्डिंग और एपीएस-सी आकार वाला 24.2 एमपी12 एक्समोर सीएमओएस सेंसर है, जो बायॉन्ज एक्स इमेज प्रोसेसर के साथ काम करता है। ब्लूटूथ के माध्यम से स्थान डाटा अधिग्रहण मुहैया करने वाले इस कैमरे में वाईफाई और एनएफसी सुविधा भी है।
शिओमी का 20,000 एमएएच एमआई पावर बैंक 2
शिओमी ने 20,000 एमएएच वाला एमआई पावर बैंक 2 पेश कर दिया है। इसका पहला संस्करण 2016 के शुरू में बाजार में उतारा गया था। यह नया पावर बैंक क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 और टू वे फास्ट चार्जिंग से लैस है। दिखने में एमआई पावर बैंक 2 अपने पिछले संस्करण जैसा ही है, मगर यह उसकी तुलना में छोटा और संकरा है। इसमें उच्च घनत्व लिथियम पॉलिमर बैटरी, 5वी/2.4ए- 9वी/2ए और 12 वी / 1.5ए सिंगल पोर्ट आउटपुट है। कंपनी का दावा है कि यह पावर बैंक 4,850 एमएएच बैटरी वाले शिओमी मैक्स को ढाई घंटे में पूरा चार्ज कर सकता है। यह एमआई बैंड 2 जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच आदि के अनुकूल है। पिछले संस्करण की तरह 5वी/3.6ए सिंगल पोर्ट आउटपुट वाले एमआई पावर बैंक 2 की कीमत करीब 1,450 रुपये होगी।
वनप्लस ने पेश किया 3टी का नया रूप
चीन की कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने मॉडल 3टी का नया रूप (वैरिएंट) पेश किया है। इस फोन के 2 संस्करण 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ होंगे, जिनकी कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 34,999 रुपये होगी। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की सुरक्षा दी गयी है। यह स्मार्टफोन 2.35 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 6जीबी रैम, फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल के रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सेल के ही फ्रंट कैमरे से लैस है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले इस फोन से 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इसे एंड्रायड 7.0 नॉगट पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जिसमें डैश चार्जिंग की सुविधा है। इसमें डुअल सिम, 4जी सपोर्ट, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस जैसी सुविधाएँ हैं।
होंडा मोटरसाइकिल ने पेश की 2017 सीबी यूनिकॉर्न 160
होंडा मोटरसाइकिल ने 2017 सीबी यूनिकॉर्न 160 के अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजार में उतार दिया। नीले रंग में भी उपलब्ध इस बाइक के 2017 मॉडल में बीएसआईवी इंजन और ऑटोमेटिक हेडलैंप की सुविधा दी गयी है।
होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 को सबसे पहले 2014 में पेश किया गया था। रंगों मे नये विकल्पों के साथ बाइक को ताजा रूप दिया गया है। इसके अलावा लाल और सफेद कलर बॉडी ग्राफिक्स लगाया गया है। होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 में 162.71 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 13.82 बीएचपी पावर वाला वातानुकूलित इंजन लगा है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है और इसकी उच्चतम रफ्तार 106 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जुड़वां डिस्क ब्रेक लगा है। होंडा इंडिया ने अभी इस बाइक की कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी जल्दी ही कीमत बतायेगी।
(निवेश मंथन, जनवरी 2017)