एशियन ग्रैनिटो (216 रु. - 30.12.16)
सेरामिक उत्पाद बनाने वाली एशियन ग्रैनिटो (एजीआईएल) ने विट्रिफाइड टाइलों की बिक्री बढ़ाने पर ध्यान दिया है, जो ज्यादा मार्जिन वाला कारोबार है। यह लगातार बी2सी बिक्री को बढ़ाने का भी प्रयास कर रही है। 2015-16 में इसकी बी2सी बिक्री 35% थी। उम्मीद है कि अगले 2-3 वर्षों में यह 50% तक पहुँच जायेगी। जुलाई 2016 में एजीआईएल ने आर्टिस्टिक सेरामिक का अधिग्रहण किया, जिसका मार्जिन बेहतर रहा है। आगे चल कर एंजेल को आशा है कि कंपनी अपना मार्जिन 2015-16 के 7.5% (अधिग्रहण को अलग करके) से बढ़ा कर आगामी वित्त वर्ष में 12-12.5% पर ला सकेगी।
एंजेल का आकलन है कि एजीआईएल वित्त वर्ष 2015-16 से 2017-18 के दौरान अपनी आमदनी 9% वार्षिक चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ कर 1,182 करोड़ रुपये पर पहुँचेगी। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 39% सीएजीआर से बढ़ कर 48 करोड़ रुपये हो जायेगा। एंजेल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इसका लक्ष्य भाव 351 रुपये रखा है।
इन्फोसिस (1011 रु. - 30.12.16)
कंपनी प्रबंधन ने 2016-17 के लिए अपने अनुमानों (गाइडेंस) में नियत मुद्रा (सीसी) आधार पर 8-9% और रुपये में 9.2-10.2% की कमी की है। वित्त वर्ष 2015-16 में इसने अपनी आमदनी में नियत मुद्रा आधार पर 12.8-13.2% की वृद्धि के अपने अनुमान की तुलना में 13.3% वृद्धि दर्ज की थी। एंजेल ब्रोकिंग का आकलन है कि 2016-17 में कंपनी डॉलर आय में लगभग 9.0% वृद्धि दर्ज कर सकेगी।
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2019-20 तक अपनी सालाना आमदनी 20 अरब डॉलर पर पहुँचाने का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2014-15 में इसकी सालाना आमदनी 8.7 अरब डॉलर थी, लिहाजा 2019-20 तक इस लक्ष्य पर पहुँचने के लिए उसे 14% सीएजीआर से वृद्धि करनी होगी। हालाँकि एंजेल का आकलन है कि वित्त वर्ष 2015-16 से 2017-18 के दौरान इसकी डॉलर आय में 9.0% सीएजीआर से वृद्धि हो सकेगी, जबकि रुपये में आय 9.5% सीएजीआर से बढ़ेगी। एंजेल के अनुसार अभी यह शेयर 2017-18 की अनुमानित प्रति शेयर आय (ईपीएस) के आधार पर 14.1 पीई अनुपात के मूल्यांकन पर है। एंजेल ने 1,249 रुपये का लक्ष्य भाव रखते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है।
जागरण प्रकाशन (180 रु. - 30.12.16)
एंजेल ब्रोकिंग का आकलन है कि जागरण प्रकाशन की शुद्ध बिक्री में 2015-16 से 2017-18 के दौरान लगभग 12% सीएजीआर से वृद्धि हो सकेगी। इसके पीछे एंजेल के दो तर्क हैं। एक तो यह कि जीडीपी वृद्धि तेज होने से कंपनी की विज्ञापन आय में मजबूत वृद्धि होगी। दूसरे, अखबार की कीमत और बिक्री की संख्या बढऩे से प्रसार आय में भी सुधार होगा। इसके अलावा, रेडियो सिटी के अधिग्रहण से ही आगे चल कर कंपनी की आय में तेजी आयेगी। रेडियो सिटी के पास देश के सात राज्यों में लगभग 20 स्टेशन हैं और यह अपने सभी सर्किलों में ईएनआईएल के बाद दूसरे स्थान पर है। जागरण के लिए कच्चे माल की लागत में भी कमी आने का रुझान है। इन सबके आधार पर एंजेल का अनुमान है कि कंपनी का मुनाफा 2015-16 से 2016-18 की अवधि में लगभग 12% सीएजीआर से बढ़ कर 409 करोड़ रुपये पर पहुँच जायेगा। एंजेल ने इसे खरीदने की सलाह दी है और 225 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (183 रु. - 30.12.16)
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली छमाही में कंपनी ने 120 अरब रुपये की संपत्तियों को कैपिटलाइज किया है और यह पूरे वर्ष के दौरान 280-300 अरब रुपये के कैपिटलाइजेशन के अपने पूर्वानुमान को हासिल करने की ओर बढ़ रही है। कैपिटलाइजेशन का मतलब है ऐसी संपत्ति से कंपनी की आमदनी में योगदान शुरू हो जाना, जो अब तक विस्तार कार्यक्रम का हिस्सा थी। इस वर्ष के दौरान पावर ग्रिड ने असम-आगरा एचवीडीसी लाइन के पोल-2 को चालू कर लिया है और जल्दी ही पोल 3 एवं 4 के चालू होने की उम्मीद है। इसके अलावा 65 अरब रुपये की चंपा - कुरुक्षेत्र एचवीडीसी परियोजना, 19 अरब रुपये की श्रीकाकुलम - आंगुल लाइन और 36 अरब रुपये की वर्धा - निजामाबाद लाइन चालू होने की आशा है। परियोजनाओं की स्थिति के आधार पर एंजेल को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष का शेष हिस्सा कंपनी के लिए मजबूत रहेगा।
2016-17 की पहली छमाही में कंपनी के ऑर्डर 181 अरब रुपये के रहे हैं और अगले 18 महीनों में यह 330 अरब रुपये पर पहुँचने की उम्मीद है। एंजेल का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी की आमदनी में लगभग 16% और मुनाफे में लगभग 19% सीएजीआर से वृद्धि होने का अनुमान है। इसने पावर ग्रिड का शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य भाव 223 रुपये रखा है।
एल्केम लेबोरेटरीज (1627 रु. - 30.12.16)
एल्केम घरेलू बाजार में पाँचवीं सबसे बड़ी दवा कंपनी है। भारत के अलावा अमेरिका और कई अन्य देशों में इसका कारोबार है। इसकी 73% आय भारत से और 20% आय अमेरिका से है। एंजेल का कहना है कि घरेलू बाजार में वृद्धि का एल्केम का पिछला प्रदर्शन मजबूत है और आगे भी यह जारी रहने की उम्मीद है। अमेरिका में सितंबर 2016 तक कंपनी 76 एएनडीए आवेदन दे चुकी है, जिनमें से 34 को स्वीकृति मिल चुकी है। कंपनी हर साल 7-8 एएनडीए आवेदन करने की आशा रखती है। एंजेल के मुताबिक कंपनी की अमेरिकी आय में लगभग 25% वृद्धि होने का अनुमान है।
एंजेल का आकलन है कि आगे कंपनी की आमदनी में 17.6% और मुनाफे में 22.3% सीएजीआर से वृद्धि हो सकती है। इसने 1989 रुपये का लक्ष्य भाव रखते हुए इसका शेयर खरीदने की सलाह दी है।
(निवेश मंथन, जनवरी 2017)