निवेश मंथन के फरवरी 2025 अंक की आमुख कथा यह बता रही है कि सालाना 12 लाख रुपये से ऊपर भी आपकी आय करमुक्त कैसे रह सकती है। जी हाँ, 12 लाख तक ही नहीं, इससे अधिक कमाई पर भी संभव है शून्य आय कर।
फरवरी 2025 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वार्षिक 12 लाख रुपये तक की आय रहने पर शून्य आय कर की घोषणा की। पर इसके आगे किन प्रावधानों के तहत करदाता को राहत मिल सकती है, यह देखें इस आमुख कथा में। करदाताओं को दी गयी इस बड़ी राहत को जहाँ उपभोग (कंजंप्शन) को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में माँग तेज करने के लिए मध्यम वर्ग को दिया गया उपहार माना गया, वहीं सरकार के पूँजीगत व्यय (कैपेक्स) के आँकड़े ने बाजार को कुछ मायूस कर दिया। बजट से अर्थव्यवस्था को गति देने की आशाएँ कितनी पूरी हो सकेंगी, इसका विस्तृत विश्लेषण किया गया है निवेश मंथन के फरवरी अंक में।
साथ ही शेयर बाजार की दिशा, म्यूचुअल फंडों और अन्य कई विषयों पर रोचक लेख इस अंक में हैं। इसे निःशुल्क डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करें -
Nivesh Manthan Emagazine February 2025
(कॉपीराइट : निवेश मंथन)