तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।
हालाँकि कई चिंताओं के बीच उतार-चढ़ाव की संभावना भी काफी लोग देख रहे हैं। शेयर बाजार की आगे की चाल को लेकर अनुमान क्या हैं, इस बारे में बाजार के दिग्गज जानकारों के बीच निवेश मंथन और सहयोगी समाचार पोर्टल शेयर मंथन (ShareManthan.in) के ताजा छमाही सर्वेक्षण के परिणामों को प्रस्तुत कर रही है निवेश मंथन के जुलाई 2024 अंक की आमुख कथा।
साथ ही शेयर बाजार की दिशा, म्यूचुअल फंडों और अन्य कई विषयों पर रोचक लेख इस अंक में हैं। इसे निःशुल्क डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करें -
Nivesh Manthan Emagazine July 2024
(कॉपीराइट : निवेश मंथन)